¡Sorpréndeme!

जल्लीकट्टू पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार | SC Declines To Intervene In Jallikattu Protest

2019-09-20 0 Dailymotion

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के मरीना बीच पर जल्लीकट्‍टू से प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर जारी प्रदर्शन के बीच उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध हटाए जाने की मांग को लेकर प्रस्तुत याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीशसिंह खेहर की अगुवाई वाली पीठ ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता राजा रामन को मद्रास उच्च न्यायालय में पृथक याचिका दाखिल करने के लिए कहा है। याचिकाकर्ता ने अपनी अपील में कहा था कि तमिलनाडु के लोग मरीना बीच पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रदर्शनकारियों को भोजन और पानी लेने की अनुमति नहीं दे रही है। इसलिए न्यायालय को इस मामले को सुनवाई के लिए स्वत: संज्ञान में लेना चाहिए जैसा कि रामलीला मैदान वाले मामले में लिया गया था। उल्लेखनीय है कि शीर्ष अदालत ने वर्ष 2014 में पशु अधिकार कार्यकर्ताओं की याचिका मंजूर करते हुए जल्लीकट्‍टू पर प्रतिबंध लगा दिया था।